मुख्यमंत्री करेंगे सोलर प्लांट का शिलान्यास तथा सौभाग्य योजना का शुभारंभ
उद्दोग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल द्वारा विंध्य को अनुपम सौगात । विश्व मे रीवा के बनेगी पहचान । निर्मित हो रहा है विश्व का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा प्लांट ।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 22 दिसम्बर को एक दिवसीय प्रवास पर रीवा आयेंगे। मुख्यमंत्री प्रातः 11:05 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 12:05 बजे हवाई पट्टी रीवा पहुंचेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री ग्राम बदवार पहुंचकर रीवा अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना का मुख्य अतिथि के रूप में शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री बदवार में ही प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर सौभाग्य योजना का समारोह पूर्वक शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री बदवार में आयोजित खण्ड स्तरीय अंत्योदय मेले में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी करेंगे। समारोह की अध्यक्षता केंद्रीय ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्री आरके सिंह करेंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में मप्र शासन के ऊर्जा एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री पारसचंद्र जैन, खनिज एवं वाणिज्य तथा उद्योग मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल तथा रीवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा जल संसाधन जनसंपर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री शामिल होंगे। समारोह में सांसद श्री जर्नादन मिश्रा, अध्यक्ष मप्र ऊर्जा विकास निगम विजेंद्र सिंह सिसोदिया तथा विधायक गुढ़ सुंदरलाल तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।