रीवा में आई.टी. पार्क की स्थापना होगी – उद्योग मंत्री
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना प्रशिक्षण केन्द्र का उद्योग मंत्री ने किया शुभारंभ
उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजनांतर्गत प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रीवा के उद्योग विहार में शीघ्र ही आई.टी.पार्क की स्थापना की जायेगी ताकि जिले के युवाओं को रोजागार के साधन उपलब्ध हो सकें।
उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी की देश में नितांत जरूरत है और इसमें प्रशिक्षित युवा रोजगार कर सकें इसके लिए आवश्यक है कि रीवा में भी आई.टी.पार्क बने और कम्पनियां आकर यहां के युवाओं को रोजगार के संसाधन मुहैया करायें। उद्योग मंत्री ने ग्रामीण कौशल योजना प्रशिक्षण केन्द्र शुभारंभ पर संचालक को बधाई दी व अपेक्षा की कि यहां से प्रशिक्षित ग्रामीण युवक/युवतियां रोजगार व स्वरोजगार प्राप्त करने में सक्षम हो सकेंगे।
इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्र ने प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रारंभ इस अभिनव योजना का लाभ लेने की अपेक्षा की व युवाओं को रोजगार का साधन बनाने की बात कही। महापौर ममता गुप्ता ने कहा कि कौशल उन्नयन व स्वरोजगार स्थापना में यह केन्द्र युवाओं का सहायक बनेगा। उन्होंने सभी से लगन के साथ प्रशिक्षण लेने की बात कही।