पेंशनर्स दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुये उद्योग मंत्री
पेंशनर्स दिवस पर स्थानीय स्वयंवर विवाह घर में भारत पेंशनर्स समाज द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल थे। कार्यक्रम में मंग्लेश्वर सिंह, आर.के. सिंह, के.डी. सिंह, आर.के.सक्सेना सहित बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित थे।
इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने कहा कि पेंशनर्स समाज सामाजिक कल्याण के लिये लगातार सक्रिय होकर काम कर रहा है। जो कि प्रशंसनीय है। उन्होंने आगे भी समाज से इसी तरह अपना योगदान देने की अपेक्षा की। उन्होंने पेंशनर्स समाज के मांग पत्र पर आवश्यक कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया। उद्योग मंत्री ने कार्यक्रम में 80 वर्ष की आयु पार कर चुके पेंशनर्स को सम्मानित किया। इस दौरान एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया।
Facebook Comments