सुरभि ने सम्पूर्ण विन्ध्य को गौरवान्वित किया – उद्दोग मंत्री

आई.ए.एस. में चयनित सुरभि गौतम को सम्मानित किया

लक्ष्मणबाग गौशाला संचालन समिति रीवा द्वारा सतना जिले के मैहर तहसील की अमदरा निवासी सुरभि गौतम का आई.ए.एस. परीक्षा में चयन होने पर सम्मानित किया गया ।

उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सुरभि के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुरभि ने विन्ध्य को गौरवान्वित किया है। बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ संस्कार देना आवश्यक है और सुरभि के माता पिता ने उसे संस्कारवान बनाया है। मंत्री जी ने शुभकानाएँ देते हुए कहा कि ग्रामीण परिवेश में पली-पढ़ी लड़की का भारत की सबसे उच्च परीक्षा में चयन इस बात को दर्शाता है कि कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता जरूरत इस बात की है कि पूरे मनोयोग से उसे पाने का प्रयास किया जाय । उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश को खुशहाल बनाने में सुरभि अपना पूरा योगदान देगी उन्होंने इसके उज्जवल भविष्य की कामना भी की । इस अवसर पर मंत्री जी सहित उपस्थित जनों ने स्मृति चिन्ह देकर सुरभि गौतम का सम्मान किया ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महापौर ममता गुप्ता ने कहा कि पूत के पांव पालने में होते हैं इस कहावत को सुरभि ने अक्षरश : चरितार्थ किया है। पूर्व मंत्री पुष्पराज सिंह ने कहा कि सुरभि का प्रयास युवाओं के लिये प्रेरणादायी होगा । उन्होंने ग्रामीण परिवेश से आकर उच्च परीक्षा पास होने का जो कार्य किया है उसे म.प्र. के स्कूल शिक्षा विभाग के पाठ¬क्रम में शामिल किया जाय ताकि उसे बच्चों को प्रेरणा मिल सके । इस अवसर पर सुरभि गौतम की माता श्रीमती सुशीला गौतम एवं पिता श्री अरूण गौतम तथा भाई विनायक गौतम ने भी सुरभि के बारे में बताया । इससे पूर्व मंत्री जी सहित उपस्थित जनों ने गौपूजन किया ।

उल्लेखनीय है कि अमदरा ग्राम निवासी सुरभि पढ़ाई में शुरू से ही अव्वल रही हैं। उन्होंने 10 वीं में 93.4 प्रतिशत 12 वीं में 90.8 प्रतिशत अंक शा. हायर सेकेण्डरी स्कूल अमदरा से हिन्दी मीडियम में पढ़ाई में प्राप्त किये थे। तदुपरांत भोपाल से 84 प्रतिशत अंकों के साथ इंजीनियरिंग की परीक्षा प्रवीण्य श्रेणी में उत्तीर्ण की । उनका आईईएस में भारत में प्रथम स्थान था तथा 2016 की आईएएस परीक्षा में पूरे देश में 50 वॉ स्थान मिला । वह भाभा रिसर्च सेंटर में वैज्ञानिक पद पर भी चयनित हुई।
क्रार्यक्रम का संचालन जिला गौ संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं लक्ष्मणबाग गौशाला संचालन समिति के अध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने किया । इस अवसर पर अध्यक्ष नगर निगम सतीश सोनी, अनुविभागीय अधिकारी हुजूर के.पी. पाण्डेय सहित गौशाला संचालन समिति के सदस्य व छात्र-छात्राएं, स्थानीय जन, गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार उपस्थित थे ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *