भारत की मेज़बानी में होगा 2023 का क्रिकेट विश्वकप
2023 का विश्वकप भारत की मेज़बानी में खेला जाएगा। ये विश्वकप का 13वां संस्करण होगा। 2021 चैम्पियंस ट्रॉफ़ी की मेज़बानी भी भारत ही करेगा। ये पहला मौक़ा होगा जब भारत पूरी तरह अकेले किसी बड़ी क्रिकेट प्रतियोगिता की मेज़बानी करेगा।
वहीं बीसीसीआई ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पर से प्रतिबंध हटा लिया गया है। आरसीए पर से बैन हटाने का फैसला बोर्ड की विशेष बैठक में लिया गया। इसके अलावा भी दिल्ली में सोमवार को हुई बीसीसीआई की एसजीएम में कई अहम फैसले लिए गए जिनमें टीम इंडिया का भविष्य दौरा कार्यक्रम यानि एफ़टीपी भी शामिल है। बीसीसीआई ने खिलाड़ियो के डोप टेस्ट को लेकर भी अपना रुख़ साफ़ कर दिया है।
इससे पहले तीन अवसरों पर भारत ने क्रिकेट प्रतियोगिताओं की सह मेज़बानी की है। हर बार की तरह इस बार भी चैम्पियंस ट्रॉफ़ी में 10 टीमें हिस्सा लेंगी। जिनमें से दो टीमें 2022 विश्वकप क्वालीफ़ायर के ज़रिए इस प्रतियोगिता में जगह बनाएंगी।