यरुशलम को इस्राइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देगा अमेरिका
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज यरुशलम को इस्राइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने की घोषणा करेंगे।
साथ ही वह विदेश मंत्रालय को आदेश देंगे कि अमेरिकी दूतावास को तेल अवीव से यरुशलम लाने की प्रक्रिया शुरू की जाए। अधिकारियों के अनुसार ट्रंप बुधवार भारतीय समयानुसार देर रात अपनी रणनीति के साथ यरुशलम संबंधी घोषणा कर सकते हैं। इसराइल-फलस्तीन विवाद में यरुशलम का दर्जा एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। इस्राइल और फलस्तीन दोनों इसे अपनी राजधानी बताते हैं। यरुशलम प्राचीन काल से यहूदी लोगों की राजधानी रहा है और आज की वास्तविकता यह है कि ये शहर सरकार, महत्वपूर्ण मंत्रालयों, इसकी विधायिका, सुप्रीम कोर्ट का केंद्र है।
Facebook Comments