प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद में एसजीवीपी के अस्पताल का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में स्वामी नारायण गुरुकुल विश्वविद्यालय प्रतिष्ठानम् के अस्पताल का उद्घाटन किया। ये अस्पताल लोगों को आरोग्य सेवा प्रदान करेगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार के ज़रिए स्वास्य्क क्षेत्र में उठाए गए क़दमों का ज़िक्र किया।
दरअसल प्रधानमंत्री गुजरात चुनाव प्रचार के सिलसिले में राज्य के दौरे पर हैं और पीएम मोदी का स्वामी नारायण के साथ काफी जुड़ाव भी है। ऐसे में प्रधानमंत्री लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले इस अस्पताल के उद्घाटन के लिए पहुंचे। ये अस्पताल लोगों को कम ख़र्च में बेहतर इलाज़ मुहैया कराएगा। साथ ही इसमें आधुनिक चिकित्सा प्रणाली के साथ ही पारंपरिक चिकित्सा पद्धति भी अपनाई जाएगी। यहां योग, आयुर्वेद के साथ एलोपैथी के ज़रिए इलाज होगा।
उन्होने इस मौक़े पर कहा कि दुनिया स्वास्थ्य की परंपरा और पुरानी पद्धति को एक बार फिर तेज़ी से अपना रही है। यही वजह है कि स्वास्थ्य क्षेत्र में योग के महत्व को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ ने इसे अपनाया और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया।
ये अस्पताल पूज्यपाद श्री योगी स्वामी जी की याद में बनवाया गया है। इस मौक़े पर प्रधानमंत्री ने अस्पताल में दानकर्ताओं और डॉक्टरों से मुलाक़ात की। उन्होंने अस्पताल के विभिन्न विभागों का अवलोकन किया। प्रधानमंत्री ने इस मौक़े पर कहा सरकार सर्वजन के हित के लिए लगातार काम कर रही है और स्वास्थ्य सेवाओं की शुरुआत की है, जिससे लोगों को सस्ता और सटीक इलाज़ मिल सके।