इंटरनेट सुविधाओं में किसी तरह के भेदभाव पर रोक
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण :ट्राई: ने इंटरनेट सुविधाओं में आपरेटर्स की तरफ से किसी तरह के भेदभाव पर रोक लगाने की सिफारिश की है। नियामक ने नेट निरपेक्षता पर अपनी सिफारिशों में कहा है कि इंटरनेट सेवा-प्रदाता ट्रैफिक में किसी तरह का भेदभाव नहीं कर सकते। न तो वे किसी एप, वेबसाइट और सेवाओं को ब्लॉक कर सकते हैं, न ही दूसरों की स्पीड बढा सकते हैं। ट्राई की इन सिफारिशों से दूरसंचार आपरेटर इंटरनेट पर सेवाओं के लिए भेदभावपूर्ण रवैया नहीं अपना पाएंगे, चाहे यह नेट की रफ्तार कम करने के बारे में हो या आनलाइन वीडियो देखने को लेकर हो। ट्राई ने पिछले साल नेट पहुंच के लिए मूल्य में भेदभाव पर रोक लगाई थी।
Facebook Comments