लायंस नेत्र चिकित्सालय में बच्चों की आंखों की स्क्रीनिंग हेतु मशीन मिलेगी-उद्दोग मंत्री
उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने आज लायंस नेत्र चिकित्सालय में नेत्र रोगियों को आपरेशन के उपरांत दवाईयाँ वितरित की। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की लायंस नेत्र चिकित्सालय में बच्चों की आंखों की जांच/स्क्रीनिंग के लिये मशीन उपलब्ध करायी जायेगी।
श्री शुक्ल ने कहा कि लायंस नेत्र चिकित्सालय नेत्र रोगियों के लिये वरदान साबित हो रहा है जहां अत्याधुनिक फेंको मशीन से गरीब लोगों की आंखों के निःशुल्क आपरेशन किये जाते हैं। पीड़ित मानवता की सेवा के लिये उन्होंने लायंस चिकित्सालय से जुड़े गणमान्य व्यक्तियों को साधुवाद दिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि नेत्र चिकित्सालय पहुंचने तक का मार्ग शीघ्र पक्का करा दिया जायेगा। उद्योग मंत्री ने नेत्र सर्जन डॉ. राजेश सिंह का शाल श्रीफल से सम्मान भी किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.ए.के. तिवारी एवं एडवोकेट सुशील तिवारी ने भी अपने उद्गार व्यक्त किये। कार्यक्रम में अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, महेन्द्र सर्राफ, विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे, डॉ. ए.के. खान सहित नेत्र चिकित्सालय व लायंस क्लव के सदस्य उपस्थित थे।