संभागीय दल करेगा पीओएस मशीन से खाद बिक्री की निगरानी
रीवा 27 अक्टूबर 2020. शासन के निर्देशों के अनुसार सभी तरह की रासायनिक खाद की बिक्री पीओएस मशीन से की जा रही है। इसकी निगरानी के लिये संभाग स्तरीय निगरानी दल तैनात किया गया है। इस संबंध में संयुक्त संचालक कृषि आरएस शर्मा ने बताया कि संभागीय दल का प्रभारी अधिकारी सुभाष कुमार श्रीवास्तव बीज परीक्षण अधिकारी को बनाया गया है। दल में कृषि विकास अधिकारी बृजकिशोर तिवारी, कृषि विकास अधिकारी रामायण प्रसाद मिश्रा तथा सतना, सीधी एवं सिंगरौली जिलों के सभी विकासखण्डों के कृषि विस्तार अधिकारियों को शामिल किया गया है।
संयुक्त संचालक ने बताया कि गठित दल के सदस्य सभी विकासखण्डों में खाद बेचने वाले सभी दुकानदारों के द्वारा पीओएस मशीन से शत-प्रतिशत खाद बिक्री करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा दल के सदस्य खाद, कीटनाशक तथा बीज के नमूने लेकर उनकी गुणवत्ता की नियमित रूप से जांच करायेंगे। प्रत्येक दल की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन हर सप्ताह संयुक्त संचालक कृषि कार्यालय में प्रस्तुत करेगा।