स्वच्छता अभियान के रोल मॉडल दिव्यांग तुषार को मिला डिजिटल श्रवण यंत्र
प्रधानमंत्री ने “मन की बात” में की थी तुषार की तारीफ
स्वच्छता अभियान का रोल मॉडल बन चुका बालाघाट जिले के ग्राम कुम्हारी का 8 वर्षीय दिव्यांग बालक तुषार अब सुन सकेगा। बालाघाट में जिला प्रशासन ने कल तुषार का सार्वजनिक स्वागत कर उसे डिजिटल श्रवण यंत्र प्रदान किया। अब तुषार सबकी बात सुन सकेगा। जिला प्रशासन ने तुषार की शिक्षा व्यवस्था का उचित प्रबंध भी सुनिश्चित किया है।
ज्ञातव्य है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 26 नवम्बर को आकाशवाणी से प्रसारित मन की बात कार्यक्रम के 38वें संस्करण में देशवासियों से बात करते हुए तुषार की गांव को खुले में शौच से मुक्त कराने की पहल की खूब तारीफ की थी। प्रधानमंत्री ने कहा था कि तुषार जैसे उदाहरण हम सबके लिए प्रेरणा हैं।
Facebook Comments