गुजरात चुनाव प्रचार मे प्रधानमंत्री आज करेंगे 4 रैलियां

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे धुआंधार चार रैलियां।

गुजरात विधानसभा के दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन भरने का आज अंतिम दिन है। इस चरण के लिए 93 विधानसभा क्षेत्रों में 14 दिसम्‍बर को मतदान होगा। नामांकन पत्रों की जांच मंगलवार को होगी और 30 नवम्‍बर तक नाम वापस लिये जा सकते हैं। नौ दिसम्‍बर को पहले चरण के चुनाव के लिए 977 उम्‍मीदवार मैदान में हैं। इस बीच, राज्‍य में चुनाव प्रचार पूरे जोरों से चल रहा है।कांग्रेस ने जारी की 76 उम्मीदवारों की तीसरी सूची।

भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज राज्य में पार्टी के समर्थन में चुनावी रैलियां करेंगे। इस दौरान वे भुज, जसदान, चालाला और काडोदरा में जनसभाएं करेंगे। पीएम मोदी पहली रैली कच्छ के भुज के आर आर लालन कॉलेज में करेंगे। इस रैली से पहले वो भुज से लगभग 100 किलोमीटर दूर आशा पूर्णा मंदिर में जाकर दर्शन करेंगे। अपने दौरे को लेकर पीएम ने एक ट्वीट कर जानकारी दी।

पीएम ने लिखा, मेरी पहली रैली कच्छ के भुज में होगी। यह ज़िला मेरे दिल के करीब है। 2001 के भूकंप के बाद फिर उठ खड़े होने की इसकी भावना दुनिया ने देखी। उसके बाद से कच्छ में रिकॉर्ड प्रगति हुई, जिससे समाज के सभी तबकों को लाभ मिला। मैं जसदन, धारी और कामरेज में रेलियों को संबोधित करुंगा। ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र से निर्देशित होकर हम बीते दो दशकों में राज्य में किये गये अच्छे कामों के आधार पर गुजरात को विकास की नई ऊँचाईयों पर ले जाएंगे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *