राज्य सरकार की परिकल्पना गाँव-गाँव में स्थापित हो उद्योग जनसंपर्क मंत्री श्री शुक्ल द्वारा रीवा में 112 करोड़ के ऋण वितरित
जनसंपर्क, ऊर्जा, एवं खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि राज्य सरकार की परिकल्पना है कि गाँव-गाँव में छोटे-बड़े उद्योग स्थापित हों, ताकि बेरोजगार युवा अपने पैरों पर खड़े हो सकें। उन्होंने कहा कि रीवा जिले में आने वाले वर्षों में 2 लाख युवा स्व-रोजगार स्थापित कर पाने में सक्षम होंगे। रीवा जिला इण्डस्ट्रियल हब बनकर प्रदेश में अपनी विशिष्ट पहचान बनायेगा। श्री शुक्ल आज रीवा में मुख्यमंत्री जिला स्व-रोजगार सम्मेलन में हितग्राहीमूलक स्व-रोजगार योजनाओं में जिले के 8169 हितग्राही को 112 करोड़ का ऋण वितरण कर रहे थे।
ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि रीवा में औद्योगिक क्रांति का दौर शुरू हो चुका है। आज का यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि बेरोजगार युवाओं को अपने स्वयं के उद्योग स्थापना के लिये ऋण मिल रहा है। जनसंपर्क मंत्री ने कहा कि स्व-रोजगार स्थापना के लिये वित्त वर्ष 2015-16 में 100 करोड़ से अधिक का ऋण दिया गया है। आगामी माहों में वित्त वर्ष के अंत तक 150 करोड़ का ऋण वितरित किया जायेगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि वित्त वर्ष 2016-17 में 300 करोड़ के ऋण वितरण का लक्ष्य रखा जाये, ताकि आत्म-निर्भर बनने में युवाओं को ज्यादा मौके मिल सके। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जिले में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 5000 व्यक्ति को 40 करोड़ दिये जा चुके हैं।
महापौर श्रीमती ममता गुप्ता ने महिला सशक्तीकरण वर्ष में महिला उद्यमियों को ज्यादा से ज्यादा ऋण दिलवाये जाने के प्रयास करने को कहा। उन्होंने कहा कि ऐसा कर सही मायनों में समाज को सशक्त बनाया जा सकेगा। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक अधिकारियों को ऊर्जा मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया। श्री शुक्ल ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।