चित्रकूट उप चुनाव के वोटों की गिनती रविवार को
14 टेबल और 19 राउण्ड में होगी मतगणना
मध्यप्रदेश के सतना जिले के 61-चित्रकूट विधानसभा उप-चुनाव के वोटों की गिनती रविवार 12 नवम्बर को सुबह 8 बजे से की जायेगी। सतना स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय वेंकट क्रमांक-1 में वोटों की गिनती 14 टेबल और 19 राउण्ड में होगी। 9 निर्दलीय सहित 12 उम्मीदवार ने उप-चुनाव लड़ा है।
मतगणना के लिए 70 कर्मचारी तैनात किये गये हैं। इनमें एक-एक काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग सहायक और माइक्रो आब्जर्वर तथा 2 अन्य कर्मचारी शामिल हैं। सबसे पहले डाक मत-पत्र की गिनती होगी। क्षेत्र के 84 सर्विस वोटर को डाक मत-पत्र भेजे गये थे। मतगणना के प्रत्येक राउण्ड के बाद उम्मीदवारों को मिले वोट की घोषणा की जायेगी। मतदान स्थल पर मीडिया सेंटर भी बनाया गया है। मतगणना स्थल पर सुरक्षा की त्रि-स्तरीय व्यवस्था रहेगी। बिना प्राधिकार-पत्र के किसी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। सुरक्षा के लिए सीएपीएफ की एक कम्पनी के अलावा अन्य स्थानीय पुलिस बल तैनात किया गया है। चित्रकूट पिछले चुनावों के परिणाम
|