अगले 5 सालों में रेलवे में भारी निवेश: पीयूष गोयल
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, रेलवे बना रहा है अगले पांच सालों में 150 अरब डॉलर के निवेश की योजना। इससे दस लाख नौकरियों का होगा सृजन।
गोयल ने एक कार्यक्रम में कहा कि रेलवे सरकार के सुरक्षित और आरामदायक यात्रा के एजेंडे को तेज़ी से आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। गोयल ने कहा कि उनका मंत्रालय रेलवे लाइनों के पूर्ण विद्युतीकरण के काम को चार साल में ही पूरा करने पर ध्यान दे रहा है। पहले की योजना में इसे 10 साल में पूरा किया जाना था। इससे घाटे में चल रही रेलवे को अपनी लागत में करीब 30 प्रतिशत कमी लाने में मदद मिलेगी।
Facebook Comments