ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में शामिल हुआ ‘जुगाड़’
ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में जुगाड़, सूर्य नमस्कार, अन्ना समेत 70 नए भारतीय शब्द शामिल
दुनिया की सबसे प्रसिद्ध अंग्रेजी डिक्शनरी ऑक्सफोर्ड के नए संस्करण में हिंदी, पंजाबी, गुजराती, तमिल, तेलुगू और उर्दू के नए शब्दों को शामिल किया गया है. करीब 70 नए भारतीय शब्दों को डिक्शनरी में जगह मिली है. तेलुगू भाषा के शब्द ‘अन्ना’ को भी ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में शामिल किया गया है.
ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में भारतीय भाषाओं के ‘अन्ना’ के साथ ‘अच्छा’, ‘अब्बा’ जैसे अलग-अलग शब्दों को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली है. ‘बड़े भाई’ को तेलुगू भाषा में अन्ना कहते हैं. जो अब डिक्शनरी में शामिल हो गया है. वहीं उर्दू के शब्द ‘अब्बा’ को भी शामिल किया गया है, जिसका मतलब है ‘पिता’. वहीं पंजाब के जुगाड़ शब्द को भी ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में जगह मिली है.
वहीं हिंदी भाषा के शब्द ‘अच्छा’, ‘बापू’, ‘बड़ा दिन’, ‘सूर्य नमस्कार’ आदि को भी डिक्शनरी में शामिल किया गया है. ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में शामिल किए गए ज्यादातर शब्द रिलेशनशिप , संस्कृति और भोजन से संबंधित हैं. हिंदी शब्द ‘अच्छा’ का मतलब ‘ओके’ पहले से ही डिक्शनरी से जुड़ा हुआ था, लेकिन नए संस्करण में जुड़े इस शब्द का मतलब आश्चर्य, संदेह और खुशी जाहिर करने वाली भावना है.
डिक्शनरी में हिंदी शब्दों का जुड़ना इस बात का इशारा है कि हिंदी वैश्विक स्तर पर और तेजी से पैर फैला रही है.