राष्ट्रीय एकता दिवस पर आज विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन
लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती आज 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी जायेगी। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन भी होंगे।
आयोजन के क्रम में प्रातः 7 बजे स्थानीय पी.के. स्कूल से एकता दौड़ एवं संकल्प रैली प्रारंभ होगी जिसका सरदार पटेल तिराहे पर समापन होगा जहाँ राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी जायेगी। तदुपरांत पी.के. स्कूल में दोपहर 12 बजे से निबंध प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। एकता दिवस पर शाम 4 बजे विवेकानंद पार्क से गंगा वाटिका तक राष्ट्रीय एकता व संकल्प रैली का आयोजन किया जायेगा। कलेक्टर प्रीति मैथिल नायक ने विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों को उक्त कार्यक्रमों में अनिवार्यतः उपस्थिति के निर्देश देते हुए आमजन से भी उपस्थिति की अपेक्षा की है।
Facebook Comments