दो चरणों में होंगे गुजरात विधानसभा चुनाव
मुख्य चुनाव आयुक्त श्री अचल कुमार जोती, चुनाव आयुक्त श्री ओ पी रावत और श्री सुनील अरोड़ा के साथ 25 अक्तूबर 2017 को नई दिल्ली में गुजरात विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा के लिए संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए।
राज्य की 182 सीटों पर दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में 89 सीटों पर चुनाव होगा। जहां 9 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे।
राज्य की 93 विधानसभा सीटों के लिए 14 दिसंबर को मतदान होगा। इस बार चुनाव में सभी विधान सीटों पर मतदान में वीवीपीएटी मशीनों का प्रयोग किया जाएगा। वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी।
चुनाव आयोग ने गुजरात में विधानसभा चुनावों की घोषणा करते हुए बताया कि राज्य में शांति पूर्ण चुनाव कराने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।
गुजरात में दोनों चरणों के मतदान के लिये कुल 50128 मतदान केंद्र बनाये गये हैं इन पर राज्य के 4.33 करोड़ मतदाता वोट देखने की व्यवस्था वाली वीवीपैट युक्त ईवीएम के जरिये मतदान कर सकेंगे। आयोग ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित 182 मतदान केंद्र भी बनाये हैं। गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 23 जनवरी को खत्म हो रहा है।