चित्रकूट उप-चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन 21 अभ्यर्थी ने नाम-निर्देशन पत्र जमा किये

 सतना जिले के 61-चित्रकूट विधानसभा उप-चुनाव के लिए आज नामांकन के अंतिम दिन 21 अभ्यर्थियों ने नाम-निर्देशन पत्र जमा किये। विगत 21 अक्टूबर को 4 अभ्यर्थी ने नाम-निर्देशन पत्र जमा किये थे। इनमें श्री पन्नालाल अवस्थी, निर्दलीय श्री अवध बिहारी, समाजवादी पार्टी से श्री महेन्द्र कुमार और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से श्री राजवंत सिंह शामिल है। इस प्रकार कुल 25 अभ्यर्थियों ने 39 नाम-निर्देशन पत्र जमा किये हैं।

आज जिन 21 अभ्यर्थियों ने रिटर्निंग ऑफिसर को नाम-निर्देशन पत्र जमा किये उनमें बहुजन समाजवादी पार्टी से श्री बद्रीप्रसाद, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से श्री नीलांशु चतुर्वेदी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से श्री ओंकार सिंह, भारतीय जनता पार्टी की ओर से श्री शंकरदयाल त्रिपाठी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से श्री संजय सिंह, बहुजन समाजवादी पार्टी से मो. साकिर हसन, बहुजन समाज पार्टी से श्री देवमन सिंह, राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी से श्री खुशीराम और भारतीय जन मोर्चा से श्री वरूण पाण्डेय शामिल हैं।

राजनैतिक दलों के अभ्यर्थियों के अलावा सुश्री मरजीना, सुश्री प्रभात कुमारी सिंह गौड़, सर्वश्री शिववरण, दिनेश प्रसाद कुशवाह, रितेश, जय सिंह, दीपक कुमार, महेश, राकेश कुमार, सुश्री सुभद्रा देवी, सुश्री राधा और मो. रजा हुसैन ने निर्दलीय अभ्यर्थी के रूप में नाम-निर्देशन पत्र जमा किये हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *