रिचर्ड थेलर को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
अमेरिका के अर्थशास्त्री रिचर्ड थेलर को अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा कर दी गई। उन्हें यह पुरस्कार अर्थशास्त्र और मनोविग्यान के अंतर को पाटने पर किए गए उनके काम के लिए दिया गया है।
नोबेल पुरस्कार के निर्णायक मंडल ने एक बयान में कहा कि थेलर का अध्ययन बताता है कि किस प्रकार सीमित तर्कसंगतता, सामाजिक वरीयता और स्व-नियंत्रण की कमी जैसे मानवीय लक्षण किसी व्यक्ति के निर्णय को प्रक्रियागत तौर पर प्रभावित करते हैं और इससे बाजार के लक्षण पर भी प्रभाव पड़ता है।
Facebook Comments