रक्षा मंत्री ने किया लेह स्थित प्रथम-श्योक सेतु का उद्घाटन
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुपवाड़ा के सीमावर्ती इलाकों का दौरा कर राज्य के सुरक्षा हालात की समीक्षा की, मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और राज्यपाल एन.एन. वोहरा से भी की मुलाकात।
रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लेह में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण प्रथम-श्योक सेतु का उद्घाटन किया। यह सेतु लेह से काराकोरम को जोड़ेगा। इस सेतु के दारबुक-श्योक और दौलत बेग एक दूसरे से जुड़ जाएंगे। इस सेतु के कारण क्षेत्रीय लोगों को भी आवाजाही में काफी सहुलियत मिलेगी। बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के अफसरों से मुलाकात के समय रक्षामंत्री ने कहा कि इतनी ऊंचाई पर पुल का निर्माण किसी चमत्कार से कम नहीं है।
गौरतलब है कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण जम्मू और कश्मीर की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। उन्होंने आज सियाचिन बेस कैंप का दौरा किया। इसके साथ ही रक्षामंत्री ने सीमा से लगे दूरदराज के इलाकों में सुरक्षा की स्थिति की समीक्षा किया। इस महीने की शुरुआत में रक्षा मंत्रालय का पद संभालने के बाद सीतारमण की यह पहली यात्रा है। कल सीतारमण, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के साथ, सीधे कुपवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में गई और नियंत्रण रेखा के साथ साथ जमीनी हालात का जायजा लिया। रक्षा मंत्री को फील्ड कमांडरों द्वारा पाकिस्तान-कब्जे वाले कश्मीर से घुसपैठ को रोकने के लिए किए गए उपायों के बारे में बताया गया। रक्षा मंत्री को घाटी और सीमा पर समग्र सुरक्षा की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गई। बाद में उन्होंने मुख्य मंत्री महबूबा मुफ्ती और राज्यपाल एन एन वोहरा से मुलाकात की।