शोभा सोनी के व्यवसाय का संबल बनी मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना “सफलता की कहानी”

रीवा शहर से लगे इटौरा गांव की रहने वाली शोभा सोनी के चूड़ी व जनरल स्टोर के व्यवसाय के बढ़ाने में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना मददगार साबित हुई है। स्नातक परीक्षा पास शोभा के मायके में चूड़ी व जनरल स्टोर का व्यवसाय था जब व शादी होकर इटौरा आयी तो उन्होंने भी इस व्यवसाय को अपनाने का मन बनाया।
पिछड़ावर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शोभा के लिये संबल बनी। उन्हें सहायक संचालक सी.एल. सोनी ने 9.90 लाख रूपये मंजूर किये और पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से चूड़ी व्यवसाय हेतु राशि स्वीकृत हो गयी। शोभा का अनुभव काम आया अब वह अपने इस व्यवसाय से अपनी और अपने परिवार की आजीविका चलाने में सक्षम हो गयी हैं। उनके पति अजय भी उनके काम में हाँथ बटाते हैं तथा उन्हें प्रतिमाह 25 से 30 हजार रूपये की आमदनी होती है। शोभा बताती हैं कि वह बैंक की प्रतिमाह किश्त नियमित अदा करती है और फिर भी वह 15 से 20 हजार रूपये की बचत कर लेती हैं वह मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को साधुवाद देते हुए नहीं थकती जिनकी सोच ने यह योजना बनायी व महिलाएं भी अब किसी से कम नहीं हैं वह भी अपने पैरों पर खड़ी हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *