प्रधानमंत्री करेंगे आज सौभाग्य योजना की शुरूआत
इस योजना का फोकस देश के सभी घरों तक सातों दिन 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने पर होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सौभाग्य योजना की शुरुआत करेंगे। इस योजना का मकसद हर घर को 24 घंटे बिजली मौह्या कराना पर है। 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती भी है।
योजना के तहत ट्रांसफॉर्मर्स, मीटर्स और तारों के लिए सब्सिडी मिल सकती है। योजना के तहत कोष जारी करने को लेकर भी मंजूरी दी जा सकती है
सरकार सभी गावों तक बिजली पहुंचाने के लिए तेजी से काम कर रही है और अब सभी को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए 2019 का लक्षय बना चुकी है।
सरकार का फोकस जल्द 20,000 मेगावॉट बिजली, वायु ऊर्जा से और 20,000 मेगावॉट बिजली सौर ऊर्जा से बनाने का लक्ष्य है जिससे की दूर-दराज के इलाकों तक बिजली पहुंचाई जा सके। ऊर्जा मंत्रालय ने राज्य सरकार को और बिजली कंपनियों निर्देश भी दिया है कि ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ताओं को प्रीपेड बिजली कनेक्शन पर शिफ्ट किया जाए ताकि बिजली पर हो रहे घाटे को रोका जा सके।सरकार का लक्ष्य 2019 तक देश के हर गांव में 24 घंटे बिजली पहुंचाना है जिसमें सौभाग्य योजना एक मील का पत्थर साबित होगी।