संयुक्त राष्ट्र में सुषमा स्वराज की पाकिस्तान को खरी-खरी
संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन मे विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि बेरोजगारी ग़रीबी को जन्म देती है, हम अपनी योजनाओं के जरिए लोगों को रोजगार के काबिल बना रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार ग़रीबों के लिए काम कर रही है।
पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने भारत पर उनके देश के ख़िलाफ़ आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाया था। अपने भाषण में पाकिस्तान को जवाब देते हुए कहा कि भारत ने आईटी, आईआईएम, इसरो, एम्स जैसे विश्व प्रसिद्ध संस्थान बनाए, जबकि पाकिस्तान ने जैश, हक्कानी जैसे आतंकवादी संस्थान और आतंकवादियों को बनाया।
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 72वें सत्र में अपने संबोधन के दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जलवायु परिवर्तन को लेकर भी चिंता जताई।