उद्योग मंत्री ने बिरसिंहपुर में गैवी नाथ मंदिर में सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया
उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सतना के बिरसिंहपुर में भगवान गैवीनाथ मंदिर के सौन्दर्यीकरण और सामूदायिक भवन कार्य का शिलान्यास किया।सतना जिले के बिरसिंहपुर स्थित प्रसिद्ध गैवीनाथ धाम के मंदिर और परिसर के सौन्दर्यीकरण यात्री प्रतीक्षालय एवं परिक्रमा पथ निर्माण के लिये 1 करोड़ 95 लाख 82 हजार और कम्यूनिटी हाल निर्माण के लिये 14 लाख 43 हजार रूपये के कार्यो का भूमिपूजन शुक्रवार को प्रदेश के वाणिज्य उद्योग खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने किया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद गणेश सिंह ने की। उद्योग वाणिज्य मंत्री श्री शुक्ल ने इस अवसर पर कहा कि गैवीनाथ धाम के लिये प्रसिद्ध बिरसिंहपुर को अनूठी धार्मिक नगरी के रूप मे विकसित किया जायेगा। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विगत बिरसिंहपुर भ्रमण के दौरान की गई घोषणाओ को अल्पसमय में अमलीजामा पहनाया जा रहा है। सांसद गणेश सिंह ने इस अवसर पर कहा कि पहले के गैवीनाथ मंदिर परिसर और अभी की स्थिति में बहुत विकास और सौन्दर्यीकरण हुआ है। गैवीनाथ मंदिर परिसर को विकसित और सौन्दर्यीकरण तथा पवित्र जलाशय के सुधार कार्यो से मंदिर की भव्यता बढेगी। इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार, भाजपा अध्यक्ष नरेन्द्र त्रिपाठी, रामदास मिश्रा, बालेन्द्र गौतम भी उपस्थित थे।