श्रीकांत और सिंधु विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में
किदाम्बी श्रीकांत और पी वी सिंधु ने विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
गुरुवार को खेले गए अंतिम 16 के मुकाबले में आठवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने डेनमार्क के 14वीं वरीयता प्राप्त एंडर्स एन्टोनसन को सीधे गेम्स में 21-14,21-18 से मात दी। श्रीकांत को ये मैच जीतने में 42 मिनट लगे।
वहीं पी वी सिंधु ने भी क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। एक घंटा 27 मिनट तक चले प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चौथी वरीयता प्राप्त सिंधु ने हांगकांग की चंग यैन को 19-21,23-21,21-17 से मात दी।
Facebook Comments