प्रथम चरण में बनेंगे 30000 आवास -सिंगरौली जिला योजना समिति बैठक

सिंगरौली जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न

जिला योजना समिति की बैठक माननीय उद्योग, वाणिज्य एवं खनिज मंत्री तथा सिंगरौली जिले के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में विधायक सिंगरौली श्री रामलल्लू बैस, धौहनी विधायक श्री कुंअर सिंह टेकाम, देवसर विधायक श्री राजेन्द्र मेश्राम, चितरंगी विधायक श्रीमती सरस्वती सिंह, विंध्य विकास प्राधिकरण अध्यक्ष सुभाष सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय पाठक, मेयर श्रीमती प्रेमवती खैरवार, ननि अध्यक्ष श्री चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री रूडोल्फ अल्वारेस, जिला पंचायत सीईओ व आईएएस प्रियंक मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना की विस्तार से समीक्षा जिला पंचायत सीईओ श्री प्रियंक मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम चरण में तकरीबन 30000 आवास स्वीकृत हुए हैं और आगामी चरण में 30000 आवास और स्वीकृत किए जायेंगे। प्रथम चरण के कार्य प्रगति पर हैं। इस अवसर पर माननीय मंत्री जी ने कहा है कि समय सीमा में गुणवत्ता के साथ आवास का कार्य पूर्ण करें। पेंशन की समीक्षा करते हुए माननीय मंत्री द्वारा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा गया कि गरीबों को पेंशन मिलनी चाहिए, जो वंचित हों उनका नाम जोड़ें और अपात्रों को बाहर करें। खाद्यान्न वितरण की समीक्षा में माननीय मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि गरीबों को हर हाल में खाद्यान्न मिलना चाहिए। छात्र-छात्राओं को निःशुल्क सायकल वितरण की जानकारी ली गई, जिसमें वर्ष 2016-17 की 100 प्रतिशत सायकल वितरित कर दिए जाने की जानकारी जिला शिक्षाधिकारी के द्वारा दी गई। बैठक में योजना समिति के सदस्यों ने भी अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने कहा है कि जन संवाद में जनप्रतिनिधि भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायें और जो भी समस्यायें हों मौके पर निराकरण कराने का प्रयास करें। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह, जियो सदस्य तिलकराज सिंह, राजेश सिंह, मधू शर्मा, विमल सिंह, अपर कलेक्टर शिवपाल सिंह, संयुक्त कलेक्टर एसपी मिश्रा, एसडीएम विकास सिंह, निगमायुक्त शिवेन्द्र सिंह सहित जिले के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *