सिंगरौली के सिंगापुर बनने में समय दूर नहीं -उद्दोग मंत्री
उद्दोग मंत्री प्रभारी जिला सिंगरौली द्वारा 66 करोड़ के कार्य का शिलान्यास एवं 25 करोड़ के कार्यों का हुआ लोकार्पण
मप्र शासन के उद्योग, वाणिज्य तथा खनिज मंत्री एवं सिंगरौली जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल के मुख्य आतिथ्य में ग्रामीण क्षेत्रों में 66 करोड़ के विभिन्न निर्माण कार्य का भूमि पूजन तथा 25 करोड़ के लागत से बने कई कार्यों का लोकार्पण हुआ। वहीं 24 आदिवासियों को वनाधिकार का पट्टा तथा 39 लोगों को कर्मकार मण्डल में पंजीकृत श्रमिकों को निःशुल्क सायकल वितरित की गई।
नवनिर्मित सामुदायिक भवन बिलौंजी में लोक निर्माण सहित जिला शिक्षा केन्द्र, पीआईओ, जल संसाधन, मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, मप्र गृह निर्माण/पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व सिंगरौली विकास प्राधिकारण के करीब 20 कार्यों जिसकी लागत 66 करोड़ 52 लाख की माननीय प्रभारी मंत्री जी के द्वारा आधारशीला रखी गई। वहीं उक्त विभागों में 25 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण भी किया गया। तत्पश्चात चितरंगी, देवसर, वैढ़न क्षेत्र के 24 वन अधिकार पत्र भी वितरित किए गए। इसके अलावा कर्मकार कल्याण मण्डल योजना के तहत 39 मजदूर हितग्राहियों को सायकल वितरित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री ने कहा कि सिंगरौली में इतने विकास कार्य हो रहे हैं कि सिंगरौली को सिंगापुर बनने में अब समय दूर नहीं है। माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के मंशानुरूप प्रदेश में समुचित विकास किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दें। अंतिम पंक्ति पर खड़े व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले, यही सरकार की मंशा है। इस पर विशेष जोर देने की जरूरत है, कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न होने पाये, इस पर विशेष ख्याल रखें। वहीं कार्यक्रम में मझौली की श्यामवती वैश्य पत्नी स्व. सोहन लाल वैश्य को अंत्योष्टि राशि 105000 रुपये कर्मकार मण्डल के तहत स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।