उद्योग मंत्री श्री शुक्ल ने दैनिक भास्कर समूह के चेयरमेन श्री अग्रवाल के निधन पर शोक व्यक्त किया
हिंदी पत्रकारिता में नए बदलाव तथा दिशा देने की शुरूआत की श्री अग्रवाल ने
वाणिज्य-उद्योग, रोजगार तथा खनिज साधन मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने देश-प्रदेश के लोकप्रिय समाचार पत्र दैनिक भास्कर समूह के चेयरमेन श्री रमेश चंद्र अग्रवाल के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। श्री शुक्ल ने अपने संदेश में कहा है कि स्वर्गीय श्री अग्रवाल को हिंदी पत्रकारिता में नए बदलाव की शुरूआत करने का श्रेय जाता है। उन्होंने कहा कि दैनिक भास्कर की लोकप्रियता के चलते ही उसके कई संस्करण का प्रकाशन एक उदाहरण है। श्री शुक्ल ने कहा कि पत्रकारिता को नई दिशा देने के लिए उन्होंने ऐसे अलग ढंग के प्रयोग किए, जो पत्रकारिता के क्षेत्र में मील का पत्थर बनेंगे।
उद्योग मंत्री ने कहा कि स्वर्गीय श्री रमेश चंद्र अग्रवाल की समाज सेवा में भी रचनात्मक भूमिका रहती थी। स्वर्गीय श्री अग्रवाल कई अभियान चलाकर सामाजिक सरोकार में भी सबसे आगे रहते थे। स्वर्गीय श्री रमेश चंद्र जी का आज अहमदाबाद में दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया।
श्री शुक्ल ने दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है