रीवा जिले के किसानों को मिल रही है निःशुल्क खसरे की नकल

जिले के खातेदारों को अभियान चलाकर निःशुल्क खसरे की नकल का वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक के निर्देश पर गाँव-गाँव में खातेदारों को खसरा व बी-1 की नकल जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दी जा रही है। राजस्व विभाग में अधिकारी व कर्मचारी भी गाँवों में निःशुल्क खसरे का वितरण कर रहे हैं।
इसी क्रम में गत दिवस त्योंथर तहसील के सोनौरी, कटरा व सीगोटोला के खातेदारों को विधायक रमाकांत तिवारी ने खसरे व बी-1 वितरित किये। सोनौरी के 770 खातेदारों में से 652 को, कटरा के 250 खातेदारों में से 50 को तथा सीगोटोला के 496 खातेदारों में से 150 खातेदारों को खसरे व बी-1 की नकल निःशुल्क प्रदान की गयी। इस दौरान विधायक श्री तिवारी ने कहा कि अभियान चलाकर लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के साथ ही निःशुल्क खसरे व बी-1 की नकल का वितरण किया जा रहा है जो यह दर्शाता है कि किसानों के हित में शासन तत्परता से कार्य कर रहा है। अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती माला त्रिपाठी ने बताया कि तहसील के 306 अन्य गाँवों में भी जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में निःशुल्क खसरे व बी-1 का वितरण प्रगति में है। पटवारी भी घर-घर जाकर खातेदारों को खसरे व बी-1 बांट रहे है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *