डोकलाम विवाद मे भारत को मिला जापान का साथ
डोकलाम को लेकर चीन के साथ जारी तनाव के बीच भारत को जापान का साथ मिला। जापान ने चीन के रवैये की आलोचना की और साथ ही कहा कि ताकत के जोर पर जमीनी यथास्थिति बदलने का कोई प्रयास नहीं होना चाहिये।
डोकलाम में चीन के साथ चल रहे विवाद में भारत को अमेरिका के बाद अब जापान का भी समर्थन मिल गया है। चीन को इशारो-इशारों में आगाह करते हुए जापान ने कहा है कि ताकत के जोर पर जमीनी यथास्थिति बदलने की कोई कोशिश नहीं की जानी चाहिए।
जापान की तरफ से कहा गया है कि ‘डोकलाम को लेकर पिछले करीब दो महीनों से तनातनी जारी है। हमारा मानना है कि इससे पूरे क्षेत्र की स्थिरता प्रभावित हो सकता है, ऐसे में हम इस पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।’
जापान के राजदूत केंजी हीरामत्सू ने कहा कि ‘जहां तक भारत की भूमिका की बात है, तो हम मानते हैं कि वह भूटान के साथ अपने द्विपक्षीय समझौते के आधार पर ही इस मामले में दखल दे रहा है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी साफ किया है कि भारत कूटनीतिक चैनलों के जरिये बातचीत से इस विवाद के ऐसे हल की कोशिश करता रहेगा, जो दोनों पक्ष को स्वीकार्य हो। हमारा मानना है कि किसी विवाद के शांतिपूर्ण हल के लिए यह रवैया महत्वपूर्ण है।