मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनान्तर्गत उद्योग मंत्री ने प्रकाश इण्डस्ट्रीज का किया शुभारंभ
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनान्तर्गत स्थापित प्रकाश इण्डस्ट्रीज का गत दिवस उद्योगमंत्री ने विधिवत शुभारंभ किया और संस्थान के युवा उद्यमी प्रकाश विश्वकर्मा को बधाई दी।
इस अवसर पर अपने उद्बोधन में उद्योग मंत्री ने कहा कि रीवा जिले में उद्योगों का जाल बिछ रहा है। छोटी-छोटी औद्योगिक इकाइयों की स्थापना से जहाँ स्थानीय लोगों को रोजगार के संसाधन उपलब्ध होने लगे है वहीं युवा अपने व्यवसाय को लगाकर सक्षम भी बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुसार ही प्रदेश में मुख्यमंत्री जी द्वारा अनेक योजनाएँ प्रारंभ की गयी हैं जिनसे ग्राम पंचायत स्तर तक भी छोटे-छोटे उद्यम लग रहे हैं। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महापौर ने युवा उद्यमी को बधाई व शुभकामना दी तथा अपेक्षा की कि इनसे प्रेरणा लेकर अन्य युवा भी योजना का लाभ लेने आगे आयेंगे। इस अवसर पर महाप्रबंधक उद्योग यू.बी. तिवारी ने बताया कि यह जिले की युवा उद्यमी की 117 वीं यूनिट उद्घाटित हो रही है। साथ ही अन्य बहुत से युवा अपनी इकाइयाँ लगाने हेतु तत्पर है। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विद्या प्रकाश श्रीवास्तव, ए.के.व्ही.एन. के एम.डी., नीलमणि अग्निहोत्री, चार्टड एकाउंटेंट प्रशांत जैन, अनिल बुधवानी, राजेश पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, जे.पी.एस.तिवारी सहित उद्यमी व स्थानीय जन उपस्थित थे।