भोपाल-सिंगरौली एक्‍सप्रेस ट्रेन (सप्‍ताह में दो बार) प्रारम्भ

भारतीय रेलवे ने शनिवार को कई  नई रेल सेवाएं शुरू कर दी  है। सिंगरौली सांसद रीति पाठक ने सिंगरौली मे शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु को धन्यवाद ज्ञापित किया।उत्‍तर प्रदेश, ओडिशा, बिहार, पंजाब, दिल्‍ली, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, गुजरात और जम्‍मू-कश्‍मीर के हजारों यात्री इन रेल सेवाओं से लाभान्‍वित होंगे। रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु 12 अगस्‍त, 2017 को इन रेल सेवाओं का नई दिल्‍ली से और कुछ रेल सेवाओं को मुंबई से 2017 को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्‍यम से उद्घाटन किया । आज 13  अगस्‍त, 2017 को रेल और संचार  (स्‍वतंत्र प्रभार) राज्‍य मंत्री श्री मनोज सिन्‍हा गाजीपुर से कुछ रेल सेवाओं का उद्घाटन किया ।

इन नई रेल सेवाओं और ट्रेनों के विस्‍तार का विवरण इस प्रकार है: –

नई ट्रेनों को झंडी : (रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु 12 अगस्‍त, 2017 को झंडी दिखाकर रवाना किया )

2165/22166 भोपालसिंगरौली एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो बार):

 

22166  भोपाल-सिंगरौली एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस) ↑ स्‍टेशन ↓ 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस)
आगमन 08.20(बुधवार एवं शुक्रवार) भोपाल प्रस्‍थान 21.00 (शनिवार एवं बुधवार)
06.05/06.10 बीना 22.55/23.00
प्रस्‍थान  20.25 (मंगलवार एवं गुरूवार ) सिंगरौली आगमन  08.45 (रविवार एवं गुरूवार)

 

चलने के दिन :           एक्‍स-सिंगरौली : (मंगलवार एवं गुरूवार)

                                             एक्‍स-भोपाल  : (शनिवार एवं बुधवार)

                                                         

एक ओर की दूरी:            658 कि.मी.

 

 

 रुकने के स्‍थान   :  विदिशा, गंज बसोदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, खन्ना बनजारी, बियोहारी और बरगवण।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *