सर्दी, खाँसी, बुखार को नजर अंदाज न कर तुरंत परीक्षण करवायें
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे सर्दी, खाँसी, जुकाम, बुखार, तेज सिरदर्द, गले की खराबी और सांस लेने में परेशानी होने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में परीक्षण करवायें। परीक्षण में विलंब स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है। परीक्षण में फ्लू पाये जाने पर चिकित्सक की सलाह के अनुसार दवा का पूरा कोर्स ले। गर्म तरल पदार्थ का अधिक से अधिक सेवन करें। नाक, आँख, मुँह का स्पर्श करने से पहले साबुन से हाथ धोये। खांसते और छीकतें समय मुँह एवं नाक पर कपड़ा रखें। श्री सिंह ने कहा कि मौसम में आर्दता और ठंडक बढ़ने से तमाम ऐहतियात के बावजूद देश एवं प्रदेश में स्वाईन फ्लू के प्रकरणों की संख्या बढ़ती जा रही है।
प्रदेश में एक जुलाई से अब तक स्वाईन-फ्लू के संदिग्ध 131 मरीजों के सेम्पल का परीक्षण किया जा चुका है। इनमें से 24 में स्वाईन-फ्लू की पुष्टि हुई है। इंदौर में आज 58 वर्ष की एक महिला की मृत्यु होने के साथ प्रदेश में स्वाईन फ्लू के मृतकों की संख्या 4 हो गई है। यह महिला डायबिटीज, ब्लड प्रेशर की मरीज थी और पिछले कुछ दिनों से वेन्टीलेटर सर्पोट पर थी।