प्रदेश के सभी पर्यटन क्षेत्रों का होगा नियोजित विकास : मंत्री श्री शर्मा
दिसम्बर 25, 2019
जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी. शर्मा और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने होशंगाबाद जिले के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल पचमढ़ी में 5 दिवसीय पचमढ़ी उत्सव का शुभारंभ किया। मंत्रीद्वय ने उत्सव में शामिल होने आये, स्थानीय एवं प्रादेशिक, राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों का अभिवादन किया और उन्हें नव-वर्ष की शुभकामनाएँ दीं।
मंत्री श्री शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी पर्यटन क्षेत्रों का नियोजित विकास सुनिश्चित करने का निर्णय लिया है। इसके लिये पर्यटन की नई नीतियाँ निर्धारित की गई हैं। श्री शर्मा ने कहा कि अगले वर्ष से संस्कृति एवं पर्यटन विभाग संयुक्त रूप से पचमढ़ी उत्सव आयोजित करेंगे।
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि पचमढ़ी उत्सव को प्रदेश के संस्कृति कैलेण्डर में शामिल किया जायेगा। उन्होंने बताया कि पचमढ़ी उत्सव में प्रदेश के स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित वस्तुओं के विक्रय के लिये मंच प्रदान किया गया है। इस प्रयास से उत्सव में शामिल कलाकार और पर्यटक प्रदेश की हस्तशिल्प तथा अन्य विधाओं से परिचित हो सकेंगे।
पचमढ़ी उत्सव के शुभारंभ अवसर पर कलाकारों ने बधाई नृत्य की रोचक प्रस्तुति दी। इसके साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत हुई।
प्रतिदिन आयोजित कार्यक्रम और अन्य गतिविधियाँ
प्रदेश के एक मात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी में 30 दिसम्बर तक प्रतिदिन दैनिक एवं सांध्य गतिविधियाँ होंगी। आज पहले दिन पचमढ़ी में कार्निवाल आयोजित किया गया। शाम को पद्मभूषण राजन-साजन मिश्र द्वारा शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुति दी गई। प्रसिद्ध नृत्यांगना डॉ.लता सिंह मुंशी ने भरतनाट्यम् नृत्य की प्रस्तुति दी।
पचमढ़ी उत्सव में दूसरे दिन 26 दिसम्बर को शाम को रॉक स्टार फिल्म के गीत ‘कुन फाया कुन’ गीत से ख्याति प्राप्त कलाकार निजामी बंधुओं द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। तीसरे दिन 27 दिसम्बर की शाम हास्य कवि सम्मेलन में प्रख्यात कवि श्री संपत्त सरल का कविता पाठ होगा। कवि सम्मेलन में श्री अरूण जैमनी, श्री पार्थ नवीन, श्री चिराग जैन, श्री मनीष शुक्ला भी अपनी अपनी रचनायें सुनाएंगे।
चौथे दिन 28 दिसम्बर की शाम ‘आशिकी टू’ फिल्म के गीत ‘सुन रहा है ना तू’ गीत से अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्री अंकित तिवारी एवं सुश्री कनिका चौधरी, मो.दानिश खान द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दी जायेगी। पांचवे दिन 29 दिसम्बर की शाम संगीत नाटक अकादमी के नृत्य समूह कलाकारों द्वारा लोक नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। नृत्य प्रस्तुति में प्रमुख रूप से सुभाष रियांग एंड ग्रुप द्वारा होजगिरी नृत्य, सब्बीर सिददी एंड ग्रुप द्वारा सिद्दी धमाल नृत्य एवं मनोज जाले ग्रुप और अन्य द्वारा फाग नृत्य की प्रस्तुति दी जायेगी। इसके बाद अखिलेश तिवारी एंड ग्रुप द्वारा सुगम संगीत की प्रस्तुती दी जायेगी। अंतिम दिन 30 दिसम्बर को ख्याति प्राप्त गजल गायिका पीनॉज मसानी द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी और संगीत नाटक अकादमी दल के पवित्र कुमार महापात्रा द्वारा लोक नृत्य का प्रदर्शन होगा।
पचमढ़ी उत्सव के दौरान प्रतिदिन दिन में पर्यटकों के लिए विभिन्न साहसिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। इसमें मुख्य रूप से ट्रेकिंग इकोट्रायल, जीपलाइन, रॉक क्लाइंबिंग, मोटर बाईक राईडिंग, हॉर्स राईडिंग, पैरासेलिंग सहित अन्य गतिवधियां होगीं।
पचमढ़ी उत्सव में प्रतिदिन फोटीग्राफी, डांस, सिगिंग, पेंटिंग आदि प्रतियोगिताएँ होंगी। उत्सव में दूसरे दिन 26 दिसम्बर को डांस प्रतियोगिता का आडिशन राउंड और तीसरे दिन 27 दिसम्बर को सिगिंग प्रतियोगिता का आडिशन राउंड होगा। नृत्य और गीत प्रतियोगिता का सेमी फायनल 28 दिसम्बर को होगा। फायनल राउंड 29 दिसम्बर को होगा और 30 दिसम्बर को सभी प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया जायेगा।