वेंकैया नायडू चुने गये उप राष्ट्रपति
एम वेंकैया नायडू देश के नये उपराष्ट्रपति
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के उम्मीदवार एम वेंकैया नायडू आज देश के नये उपराष्ट्रपति चुने गये, श्री नायडू ने 18 विपक्षी दलों के उम्मीदवार श्री गोपालकृष्ण गांधी को भारी मतों के अंतर से हराया, उन्हें कुल वैध मतों में से 516 मत मिले जबकि श्री गांधी के पक्ष में 244 मत पड़े।
राज्यसभा के महासचिव शमशेर के शरीफ ने मतगणना के बाद संवाददताओं को बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव में 785 मतदाताओं में से 771 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया जिनमें से 760 मत वैध पाये गये और 11 मत अवैध करार दिये गये।
Facebook Comments