परिवहन मंत्री श्री सिंह द्वारा स्कूली वाहनों की सघन चेकिंग के निर्देश
लापरवाही पर संबंधित क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी होंगे उत्तरदायी
गृह एवं परिवहन मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने परिवहन आयुक्त को स्कूली वाहनों की सघन चेकिंग करवाने के निर्देश दिये हैं। श्री सिंह ने कहा है कि प्रदेश में संचालित स्कूली वाहनों की जाँच के लिये सघन अभियान चलाकर उनके परमिट, फिटनेस, स्पीड-गवर्नर एवं अन्य नियमों का पालन करवाया जाये। वाहनों में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने वालों पर भी सख्त कार्यवाही की जाये। इसके लिये सभी क्षेत्रीय/जिला परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया जाये। किसी भी प्रकार की लापरवाही पाये जाने पर संबंधित क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी का उत्तरदायित्व होगा।
परिवहन मंत्री श्री सिंह के संज्ञान में आया था कि स्कूल/महाविद्यालय में संचालित वाहनों की फिटनेस, परमिट एवं स्पीड-गवर्नर आदि नहीं होने के बाद भी संचालित किये जा रहे हैं। वाहनों में क्षमता से अधिक विद्यार्थियों को बैठाया जा रहा है। इस कारण वाहन दुर्घटनाएँ हो रही हैं।