आदर्श महाविद्यालय रीवा में स्नातकोत्तर सीट बढाने को लेकर ज्ञापन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई रीवा द्वारा आज फिर छात्र हितों को लेकर अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग म.प्र. तथा प्राचार्य शा. आदर्श महाविद्यालय रीवा के नाम स्नातकोत्तर में सीट बढाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। रीवा के विभिन्न शास. महाविद्यालयों में म.प्र. शासन के नियमानुसार प्रवेश पूर्णतया बंद हो गये हैं लेकिन जो छात्र स्कूल शिक्षा विभाग के रुक जाना योजना के अंतर्गत पास हुये हैं तथा किसी कारणवश महाविद्यालय में प्रवेश नहीं ले सके हैं उन्हें महाविद्यालय में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है तथा महाविद्यालयों में कालेज लेबल कांउसिंलग में छात्रों को सीट फुल होने का झांसा देकर महाविद्यालय के प्राचार्यों द्वारा वापस किया जा रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रांत सह मंत्री अंकिता पाण्डेय के नेतृत्व में प्राचार्य शा. आदर्श महाविद्यालय रीवा तथा अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग को ज्ञापन सौंपकर यह मांग की गयी है कि प्रत्येक कालेज के प्राचार्य को नियमानुसार अपने अधिकार के तहत 10 प्रतिशत सीट बढायें तथा अतिरिक्त संचालक के आदेशानुसार 20 प्रतिशत सीट बढाने की मांग की गयी है। जिससे कि जो भी अभी तक प्रवेश नहीं ले पाएं हैं वह प्रवेश से वंचित न हो पाएं।
ज्ञापन के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रीवा के नगर मंत्री विवेक पाण्डेय, सह मंत्री अमरदीप कुशवाहा, शशिधर मिश्रा, जिला संयोजक तारकेश्वर ने प्रांत कृषि सह प्रमुख धर्मेन्द्र पटेल महाविद्यालयीन छात्र प्रमुख शिवम गौतम, छात्रा प्रमुख ऋतंभरा पाण्डेय, छात्र नेता शैलू यादव, अंबर पाण्डेय, शिवम, शुभम मिश्रा, अमन गौतम, शुभम सिंह, नाजिस मंसूरी, गौरव मिश्रा, विकास शुक्ला, रौनक त्रिपाठी सहित सैकडों छात्र/छात्राएं उपस्थित रहीं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *