उद्योग मंत्री ने नालों के निर्माण और पार्क विकास कार्य का किया भूमिपूजन
वार्डों में जल भराव की स्थिति से निपटने के लिये
नालों का निर्माण कराया जायेगा – उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल
खनिज साधन, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि बरसात के दिनों में शहरी क्षेत्र के वार्डों में हो रहे जल भराव की स्थिति से बेहतर ढंग से निपटने के लिये नालों का निर्माण कराया जायेगा। मंत्री श्री शुक्ल यह बात शहर के वार्ड क्रमांक 14 में नालों के निर्माण एवं पार्क के विकास कार्य के भूमिपूजन के दौरान उपस्थित जनसुदाय को सम्बोधित करते हुये कही। उन्होंने वार्ड वासियों को आश्वस्त किया कि इन नालों के निर्माण से जल भराव की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी। अन्य नालों के निर्माण के लिये भी रूपरेखा तैयार की गई है। जिससे आने वाले समय में नागरिकों को जल भराव की स्थिति से छुटकारा मिलेगा।
उद्योग मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने रीवा को मुख्यमंत्री अधोसंरचना द्वितीय चरण के अन्तर्गत निर्माण कार्यों के लिये दस करोड़ रूपये आवंटित किये हैं। जिससे विभिन्न क्षेत्रों में विकास के कार्य कराये जा रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री जी ने अमृत योजना के तहत नेहरू नगर स्थित मारूति स्कूल के पास पार्क के विकास के लिये राशि जारी की है। इस नगर के लोगों को पार्क की आवश्यकता थी। अत: यहां अमृत योजना के तहत जारी राशि से आदर्श पार्क का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने वार्ड पार्षद की मांग पर विद्युत की सुचारू आपूर्ति हेतु खम्भे लगाने के लिये विधायक निधि से राशि दिये जाने की घोषणा की तथा अन्य मागों को भी पूरा करने के लिये आश्वस्त किया।
मंत्री श्री शुक्ल ने ठेकेदारों से कहा कि भूमिपूजन किये गये कार्यों का निर्माण आवश्यक कार्यवाही पूरी कर शीघ्र प्रारंभ कराया जाय। नगर निगम भी जनता की भलाई के लिये मुस्तैदी से इन कार्यों को पूरा कराने में जुटे। काम को गुणवत्तापूवर्क और समय सीमा में पूरा करायें ताकि निर्माण कार्य जिस उद्देश्य के लिये कराये जा रहे हैं वह पूरे हो सकें।
उद्योग मंत्री ने वार्ड क्रमांक 14 में 47 लाख 30 हजार रूपये की लागत से रघु पिं्रटिंग प्रेस से पटेल तिराहे तक बनने वाले नाला एवं पुलिया और मारूति स्कूल के पास 31 लाख आठ हजार रूपये की लागत से पार्क के विकास कार्य का भूमिपूजन किया। मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि इसके साथ ही 90 लाख रूपये की लागत से पटेल तिराहे से फूलमती मंदिर के पास बने अमहिया नाला तक और 54 लाख रूपये की लागत से पाल पैलेस के पास अधूरे नाले का भी निर्माण कराया जायेगा। इन कार्यों का भूमिपूजन भी मंत्री जी ने किया।
इस अवसर पर महापौर ममता गुप्ता ने कहा कि इन नालों के निर्माण से कई वार्ड के नागरिकों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि रीवा सतत विकास के आयामों को छू रहा है। अत: जनहित के कार्यों में कोई बाधा नहीं आने दी जायेगी। पूर्व मंडी अध्यक्ष राम सिंह और नगर निगम अध्यक्ष सतीश सोनी ने भी इस मौके पर उपस्थित जन समुदाय को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में वार्ड पार्षद रूपा जयसवाल, एमआईसी सदस्य संजना सोनी, पूर्व महापौर शिवेन्द्र सिंह पटेल, विधायक प्रतिनिधि विवेक दुबे सहित गणमान्य नागरिक और स्थानीय जन मौजूद थे। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन अपर आयुक्त नगर निगम पी के सिंह ने दिया। निर्माण कार्यो का तकनीकी प्रतिवेदन कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र शुक्ल ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन स्वास्थ्य अधिकारी अरूण मिश्रा ने किया।