चुनाव की हर महत्वपूर्ण सूचना मीडिया के सहयोग से मतदाता तक पहुंचेगी – कलेक्टर
कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से की पंचायत चुनाव के संबंध में चर्चा
रीवा 12 दिसम्बर 2021. कलेक्ट्रेट के बाणसागर सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी तथा पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने पत्रकारों से पंचायत चुनाव के संबंध में चर्चा की। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि जिले में तीन चरणों में पंचायतों के चुनाव संपन्न होंगे। पंचायत चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। जिले में प्रथम चरण में विकासखण्ड हनुमना, मऊगंज तथा नईगढ़ी की 256 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा। इसके लिए मतदान 6 जनवरी को होगा। दूसरे चरण में विकासखण्ड रीवा, रायपुर कर्चुलियान तथा गंगेव की 284 ग्राम पंचायतों में चुनाव होंगे। इसके लिए मतदान 28 जनवरी को होगा। तीसरे चरण में विकासखण्ड सिरमौर, जवा तथा त्योंथर की 280 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा। इसके लिए मतदान 16 फरवरी को होगा। पंचायत निर्वाचन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण सूचना मीडिया के सहयोग से मतदाता तक पहुंचेगी।
कलेक्टर ने कहा कि चुनाव तथा कानून और व्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना सभी पत्रकार साथी अवश्य उपलब्ध कराएं। उन पर तत्परता से कार्यवाही की जाएगी। शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराने में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है। पंचायत चुनाव से जुड़ी जानकारियां तथा निर्देश आपके माध्यम से लगातार मतदाताओं तक पहुंचाए जा रहे हैं। कलेक्टर ने चुनाव की आदर्श आचरण संहिता, कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, सम्पत्ति विरूपण अधिनियम, धारा 144 के तहत लगाए गए प्रतिबंधों, नामांकन पत्र दाखिल करने, घोषणा पत्र तथा शपथ पत्र, मतदाता सूची एवं मतदान केन्द्र की जानकारी दी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि रीवा का मीडिया बहुत जागरूक है। मीडिया के माध्यम से हमें प्रतिदिन कई सूचनाएं प्राप्त होती हैं जो कानून और व्यवस्था बनाए रखने में सहायक होती हैं। असमाजिक तत्वों, नशे के अवैध कारोबार में लिप्त व्यक्तियों तथा आदतन अपराधियों के संबंध में प्रशासन लगातार कार्यवाही कर रहा है। पत्रकार साथी इनके संबंध में सूचनाएं देकर हमारा सहयोग कर सकते हैं। आपकी हर महत्वपूर्ण सूचना पर तत्परता से कार्यवाही होगी। बैठक में नशीली दवाओं तथा अवैध शराब बिक्री पर कार्यवाही तथा शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एके झा तथा पिं्रट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारगण उपस्थित रहे।