निजी स्कूलों की मान्यता के लिये एक एकड़ जमीन का नियम समाप्त
प्रदेश के निजी स्कूलों को अब मान्यता के लिये एक एकड़ जमीन के स्वामित्व का बंधन नहीं होगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहाँ अपने निवास पर मिलने आये निजी स्कूलों के संचालकों के प्रतिनिधि-मंडल से चर्चा करते हुए यह घोषणा की। सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री विश्वास सारंग के नेतृत्व में प्रतिनिधि-मंडल आज श्री चौहान से मिला।
उल्लेखनीय है कि स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिये थे। श्री चौहान ने निजी स्कूल के संचालकों और प्रबंधकों से कहा कि वे शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और बच्चों की पढ़ाई पर पूरा ध्यान लगायें। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिये प्रतिबद्ध है। शिक्षा दान सबसे पवित्र कार्य है। इसे पूरी ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ पूरा करें। बच्चों का भविष्य बनाने में सरकार का सहयोग करें। निजी स्कूल संचालकों ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया था कि एक एकड़ जमीन का नियम शहरों के लिये व्यवहारिक नहीं है। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधि-मंडल से अन्य विषयों पर भी चर्चा की।