देश में पहली बार वन विहार में हुई रोजड़ा पर पिनहोल बधियाकरण कार्यवाही

रोजड़ों द्वारा फसलों की तबाही मध्यप्रदेश ही नहीं देश के कई राज्यों की ज्वलंत समस्या है। देश में पहली बार भोपाल के वन विहार में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा रोजड़ों की बढ़ती आबादी पर अंकुश लगाने के लिये नर रोजड़ों का पिनहोल पद्धति से बधियाकरण करने का सफल प्रयोग किया गया है। यह कार्यवाही रोजड़ को निश्चेतन कर लगभग 30 मिनिट में पूरी कर ली गई। संबंधित रोजड़ा स्वस्थ एवं सचेत है। विशेषज्ञ इस रोजड़े पर एक माह तक नजर रखेंगे। इस प्रयोग को अक्टूबर तक पुन: एक बार कर इस विधि के मापदण्डों का निर्धारण कर लिया जायेगा। इसके बाद इस तकनीक को प्रदेश के रोजड़ाग्रस्त क्षेत्रों में आवश्यक प्रशिक्षण और क्रियान्वयन के साथ प्रसारित किया जायेगा।

वन विभाग द्वारा पिनहोल पद्धति से बधियाकरण की कार्यवाही देश में पहली बार प्रायोगिक तौर पर भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में रोजड़ा को बिना क्षति पहुँचाये किये गये इस प्रयोग के दूरगामी सार्थक परिणाम मिलेंगे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *