शिक्षण सत्र 2018-19 में 960 सरकारी स्कूलों का होगा उन्नयन

जिला-स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों में होगी छात्रावास सुविधा

 

प्रदेश में स्कूल शिक्षा के लोकव्यापीकरण के लिये शिक्षण सत्र 2018-19 से 960 सरकारी स्कूलों का उन्नयन किया जा रहा है। इस शिक्षण सत्र में 340 सरकारी हाई स्कूलों का हाई सेकेण्डरी स्कूल में और 620 सरकारी मिडिल स्कूलों का हाई स्कूल में उन्नयन किया जायेगा।

स्कूल शिक्षा विभाग ने संबंधित जिला शिक्षा अधिकारियों को राज्य शासन के निर्णय के कार्यान्वयन के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्नयित स्कूलों में बेहतर शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

प्रदेश में 41 जिलों में जिला-स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों में भोजन एवं आवासीय व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने 385 करोड़ रूपये की योजना स्वीकृत की है। छात्रावास सुविधा होने से जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थी भी उत्कृष्ट विद्यालयों में पढ़ाई कर सकेंगे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *