खेल प्रशिक्षण शिविर से अच्छे खिलाडी तैयार होंगे-उद्दोग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल

ग्रीष्म कालीन फुटबाल प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ

प्रदेश के उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गत दिवस गोविन्दगढ़ में ग्रीष्म कालीन फुटबाल प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि गोविन्दगढ़ में समर कैम्प का आयोजन इस शहर की पहचान बन गयी है। स्व. महाराजा मार्तण्ड सिंह के समय से गोविन्दगढ में खेलो का आयोजन होता रहा है। उन्होने समारोह में  उपस्थित जनों को इस प्रकार के खेल आयोजन पर बधाई दी। उद्योग मंत्री ने कहा कि इस प्रकार के खेल प्रशिक्षण शिविर से अच्छे खिलाडी तैयार होंगे व वह अपना व अपने शहर का नाम रोशन करेंगे। इस समर कैम्प से बच्चो का उत्साह बढ़ा है। उद्योग मंत्री ने उपस्थित छात्रों से बाघा बार्डर जाने वाले छात्र छात्राओं से जानकारी प्राप्त की तथा उनके अनुभव जानें। उद्योग मंत्री ने प्रशिक्षण शिविर आयोजन के लिये सराहना की। उन्होने कहा कि  इस प्रकार के आयोजन से स्थानीय प्रतिभाओं को निखरने का अवसर प्राप्त होता है। कार्यक्रम में उद्योग मंत्री ने पुरस्कार वितरण भी किया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक नागेन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन में पुराने दिनों को याद करते हुये संस्मरण सुनये। इस दौरान पूर्व मंत्री महाराजा पुष्पराज सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में महापौर ममता गुप्ता, पूर्व विधायक उमरिया नृपेन्द्र सिंह ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष विभा पटेल, जनपद अध्यक्ष के पी त्रिपाठी एवं राजेश पाण्डे उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *