हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य रक्षा पर विशेष ध्यान दें – कलेक्टर
रीवा 19 जनवरी 2023. कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर मनोज पुष्प ने हाईरिस्क महिलाओं की स्वास्थ्य रक्षा तथा प्रसव के बाद महिलाओं के मृत्यु के मामलों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि हाईरिस्क गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य रक्षा पर विशेष ध्यान दें। इनका पंजीयन होने के बाद एएनएम तथा आशा लगातार गर्भवती महिला के परिवार के सम्पर्क में रहे। जिन महिलाओं का हीमोग्लोबिन बहुत कम है उन गर्भवती महिलाओं को रक्ताधान कराएं। जिले में 37 स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रसव की सुविधा है। इन केन्द्रों में प्रसव के लिए भर्ती होने वाली महिला को किसी भी तरह की कठिनाई होने पर उसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय अथवा मेडिकल कालेज भिजवाएं। इसके साथ ही टेलीफोन के माध्यम से भर्ती महिला के संबंध में पूरा विवरण भी दें जिससे अस्पताल में पहुंचने पर उसे तत्काल उपचार की सुविधा मिल सके।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि प्रसव के दौरान अथवा प्रसव के एक महीने के भीतर यदि किसी महिला की मौत हुई है तो पूरे प्रकरण की मेडिकल कालेज के विशेषज्ञ डॉक्टर से जांच कराएं। इसमें महिला के गर्भावस्था की प्रथम जांच से लेकर मृत्यु तक की समस्त घटना क्रम का विवरण होना चाहिए। विशेषज्ञ यदि किसी चिकित्सा संबंधी कमी का उल्लेख करते हैं तो आवश्यक सुधार कराएं। गर्भवती महिला की मृत्यु के संबंध में यदि किसी चिकित्सक अथवा अन्य चिकित्साकर्मी की लापरवाही उजागर होती है तो समुचित कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिश्रा को सभी 37 प्रसव केन्द्रों में तैनात डॉक्टरों, नर्सों तथा अन्य चिकित्साकर्मियों को नए सिरे से प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। बैठक में गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण, शिशुओं की देखभाल, महिलाओं के पोषण तथा नियमित जांच के संबंध में भी निर्देश दिए गए। बैठक में विभिन्न चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।