शीघ्र निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करें – उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल
उद्योग मंत्री ने कहा कि सतत विद्युत आपूर्ति में बार-बार व्यवधान किसी भी तरह से क्षम्य नहीं होगा। फाल्ट की समस्या आने पर तत्काल सुधार कार्य कराया जाय। जिससे लोगों को अनावश्यक कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रातः 6 से 6:30 बजे के बीच होने वाली विद्युत कटौती को छोड़कर किसी भी प्रकार की विद्युत कटौती नहीं की जाय। उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र बेहतर व्यवस्था बनाने के लिये निर्देशित किया। मंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि वह 15 दिनों में दोबारा विद्युत आपूर्ति की स्थिति की समीक्षा करेंगे।
उद्योग मंत्री ने इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना और राजीव गांधी विद्युतीकरण योजनान्तर्गत किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली। मंत्री जी ने कहा कि कार्य पूर्ण होने पर उन्हें अवगत कराया जाय। अधीक्षण यंत्री के एल वर्मा द्वारा अन्य विद्युत व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी गई।