जल संसाधन, जनसम्पर्क और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र कल रीवा आयेंगे
14 और 15 जून को अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे
प्रदेश के जल संसाधन, जनसंपर्क एवं संसदीय कार्य मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र 14 जून की प्रातः वायुयान से भोपाल से प्रस्थान कर प्रातः 11:30 बजे सतना आयेगें। वहां से सड़क मार्ग से दोपहर 1:10 बजे रीवा सर्किट हाउस पहुंचेगे।
प्रभारी मंत्री डॉ. मिश्रा का दोपहर 3 बजे रीवा से प्रस्थान कर जनपद पंचायत हनुमना के अन्तर्गत ग्राम सलैया सायं 4:30 बजे आगमन होगा। वहां प्रधानमंत्री आवास योजना कार्यक्रम अन्तर्गत निर्माणाधीन कालोनी का निरीक्षण करेंगे और पर्यावरण संरक्षण यात्रा एवं जागरूकता कार्यक्रम में शामिल होंगे। सायं 6 बजे रायपुर कर्चुलियान अन्तर्गत ग्राम उमरी में पर्यावरण संरक्षण से संबंधित कार्यक्रम में शामिल होंगे। सायं 7:30 बजे रीवा सर्किट हाउस में आमजन से भेंट करेंगे।
जल संसाधन, जनसम्पर्क और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. मिश्रा 15 जून को प्रातः 7:30 बजे प्रस्थान कर 8 बजे व्हाइट टाइगर सफारी मुकुन्दपुर पहुंचेंगे और अवलोकन करेंगे। प्रातः 9:30 बजे बिछिया घाट आयेंगे और नदी गहरीकरण कार्य का निरीक्षण करेंगे तथा पर्यावरण संरक्षण यात्रा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में 50 लाख रूपये की लागत से अधिक के निर्माण कार्यों में प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसी सभागार में प्रातः 10:30 बजे बाणसागर परियोजना के भू-अर्जन कार्यों की कलेक्टर और विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे। प्रातः11:30 बजे रीवा शहर के स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दोपहर 2:30 बजे सर्किट हाउस में सतना के लिये रवाना होकर सायं 3:40 बजे सतना आयेंगे तथा वायुयान द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।