बुनियादी सुविधाओं से बदलेगी गांव की तस्वीर : प्रभारी मंत्री
पेयजल वृक्षारोपण को दे सर्वोच्च प्राथमिकता
गांव में बुनियादी सुविधाओ का विस्तार कर गांव की तस्वीर और तकदीर बदलने के लिये ग्रामीण विकास योंजना के क्रियान्वन से जुड़े अधिकारी अच्छी कार्ययोजना बनाकर उन्हे मुर्त रूप दे उक्त आसय के उद्बोधन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे आयोजित ग्राम उदय सें भारत उदय अभियान की समीक्षा बैठक के दौरान म.प्र. शासन खनिज संसाधन, उद्योंग, प्रवासी भारतीय, एवं जिले के प्रभारी मंत्री माननीय श्री राजेन्द्र शुक्ला द्वारा दिया गया आगे उन्होने कहा गाव के विकास के लियें पैसे की कमी नही आने दी जायेगी उन्होने कहा की हर गाव में अच्छी सड़के होना चाहीयें पानी की समुचित व्यवस्था होनी चाहीये खेल के अच्छे मैदान हो सभी घरो मे शौचालय हो तथा समुचित स्वास्थ्य सुविधा होनी चाहीये उन्होने कहा की गाव का स्वरूप बदलने की जवाबदेही अधिकारीयों की है। इस दिशा में अधिकारी तेजी से कार्य करें तथा गाव मे शान्तिधाम हो तलाबो के मेड़ो और खाली पड़े भूमि मे पेड लगे होना चाहियें एवं तलाबो का समुचित जीर्णोद्धार होना चाहियें। उन्होने कहा की खेती को लाभ का धंधा बनने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाये संचालित की जा रही है। इन योजनाओं का सीधा लाभ किसानो को मिलाना चाहीये प्रभारी मंत्री ने फसल बीमा योजना की समीक्षा करते हुये कहा की फसल बीमा योजना के दायरे में सभी किसानों को लने का प्रयास किया जाये इसके अलावा किसानो को शून्य प्रतिशत ब्याजदर पर सुविधा मुहैया कराये। जिले मे उपलब्ध जलसंसाधनो का सही उपयोग होना चाहीये तथ किसानो के खेती के लिये जल मुहैया कराये साथ ही जलसंसाधनो के लिये कार्ययोजना भी तैयार करे बैठक में मनरेगा के कार्ये की समी़क्षा करते हुयें माननीय प्रभारी मंत्री ने कहा की मनरेगे के कायक्रमो के अंतर्गत मजदूरी भुगतान की प्रक्रिया और सहज और सरल बानायें ग्रामीण विकास सें जुड़ें जनपद पंचायतो के अधिकारी बैको से समनवय स्थापित कर मजदूरो को समय सें मजदूरी दिलाये।