जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने किया मैराथन सहभागियों का उत्साहवर्धन
विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए श्री शर्मा
भोपाल : रविवार, जनवरी 20, 2019
जनसम्पर्क, विधि एवं विधायी, विज्ञान एवं विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी.शर्मा ने आज टी.टी. नगर स्टेडियम में मैराथन के सहभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद से तन और मन दोनों ही स्वस्थ रहते हैं।
श्री शर्मा पंचशील नगर के जैन मंदिर में पूजा में भी शामिल हुए। उन्होंने रहवासियों को आश्वस्त किया कि संपूर्ण प्रोजेक्ट बनाकर सड़क और नाली संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। श्री शर्मा बिसनखेड़ी में गुजराती समाज के पूजन कार्यक्रम में भी शामिल हुए। कार्यक्रम में श्री शर्मा का शॉल-श्रीफल से सम्मान किया गया।
भदभदा बस्ती में 45 दिन में होगी पेयजल व्यवस्था
जनसम्पर्क मंत्री श्री शर्मा ने भदभदा बस्ती के रहवासियों के बीच पहुँचकर आश्वस्त किया कि उनकी पेयजल समस्या का निराकरण 45 दिन में कर दिया जाएगा। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को मोबाइल पर ही समस्या के निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भदभदा बस्ती में शीघ्र ही बिजली के समुचित इंतजाम किए जायेंगे। रहवासियों की स्थायी आवासीय व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम में पार्षद श्री मोनू सक्सेना भी मौजूद थे।