भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर-प्रभारी मंत्री
प्रभारी मंत्री ने पचगांव से देविनटोला पहुँच मार्ग की रखी आधारशिला
प्रदेश के खनिज संसाधन उद्योग, व्यापार एवं वाणिज्य मंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के तीन वर्ष के कार्यकाल में भारत ने हर क्षेत्र में विकास किया है। वैश्विक नेतृत्व में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के समक्ष सभी नेतृत्व बौने नजर आ रहे हैं। उन्होने कहा कि आज स्वामी विवेकानंद की भविष्यवाणी सच होने जा रही है, भारत अब विश्व गुरू की आसंदी की ओर निरंतर कदम बढ़ा रहा है। उन्होने कहा कि हमारा देश सभी क्षेत्रों में उन्नति और प्रगति कर रहा है और निरंतर आगे बढ़ रहा है, ऐसा ही मध्यप्रदेश देश में निरंतर आगे बढ़ रहा है तथा देश का सबसे अग्रणी राज्य बनने का प्रयास कर रहा है।
उन्होने कहा कि हमारा शहडोल और रीवा संभाग खनिज संसाधनों से समृद्ध है, हमें हमारा हक मिल रहा है जिससे इस क्षेत्र में निरंतर विकास के कार्य हो रहे हैं, उन्होने कहा कि शहडोल संभाग को मेडिकल कालेज, इंजीनियरिंग कॉलेज की सौगात मिली है। शहडोल में विश्वस्तरीय सड़कों का निर्माण किया गया है वहीं शहडोल जिले के धार्मिक स्थलों अंतरा, सिंहपुर, कंकाली मंदिर का भी समुचित विकास किया गया है। उन्होने कहा कि शहडोल नगर के ऐतिहासिक मोहनराम तालाब को भव्य स्वरूप दिया गया है। प्रभारी मंत्री ने कहा है कि आज पौनांग तालाबों के जीर्णोद्धार और सौन्दर्यीकरण की आधारशिला रखी गई है, जिससे शहडोल नगर को भव्य स्वरूप मिलेगा। उन्होने कहा कि शहडोल नगर को स्वच्छ सुंदर और भव्य बनाने में नागरिकों की भागीदारी आवश्यक है, इस दिशा में नागरिक अपना योगदान दें।
प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल आज शहडोल जिले के ग्राम पंचायत पचगांव में लगभग 85 लाख रूपये की लागत से बनने वाले पचगांव से देविनटोला मार्ग लगभग 1.6 किलोमीटर के भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि मार्च में उन्होने पचगांव में हायर सेकेण्ड्री स्कूल का लोकार्पण किया था, इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उनसे मांग की थी कि उन्हें स्कूल तक पहुँच मार्ग नहीं होने से उन्हें परेशानी हो रही है। बच्चों की मांग पर उन्होने पक्की सड़क बनाने के निर्देश दिये थे, जिसके निविदा आदि की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद आज भूमि पूजन किया गया है, यह मार्ग लगभग 4 माह में बनकर तैयार हो जायेगा। उन्होने कहा कि शहडोल जिले को खनिज रायल्टी मद से लगभग 30 करोड़ रूपये की राशि प्राप्त हुई है जिससे शहडोल जिले में विकास के कार्य कराये जा रहे हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि खनिज रायल्टी की राशि से जिला चिकित्सालय का कायाकल्प किया जा रहा है, जिला चिकित्सालय में सभी सुविधाएं मरीजों को मुहैया कराई जा रही है तथा यह प्रयास किये जा रहे हैं कि महानगरों की चिकित्सा सुविधाएं शहडोल जिला चिकित्सालय में उपलब्ध हों। समारोह को संबोधित करते हुये कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री मिथिलेश पाण्डेय ने कहा कि लगभग 38 लाख रूपये की लागत से बनने वाले पचगांव से देविनटोला मार्ग का निर्माण कार्य चार माह में पूर्ण कर लिया जायेगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री जयसिंह मरावी, विधायक जयसिंहनगर श्रीमती प्रमिला सिंह, कलेक्टर श्री मुकेश शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री सुशांत सक्सेना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस.कृष्ण चैतन्य, अध्यक्ष नगर पालिका श्री प्रकाश जगवानी, पूर्व सदस्य विन्ध्य विकास प्राधिकरण श्री अनुपम अनुराग अवस्थी, उपाध्यक्ष नगर पालिका श्री प्रवीण शर्मा डोली, श्रीमती अमिता चपरा, श्री भैयन चतुर्वेदी, श्री जयप्रकाश नारायण गर्ग, श्री गिरधर प्रताप सिंह, श्री कृष्णकुमार द्विवेदी, श्री महेश कोल, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री डी.पी.द्विवेदी, एसडीएम सोहागपुर श्री रमेश सिंह, उपयंत्री श्री मनोज दुबे, श्री लल्लू सिंह एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।